ह्यून्दे ने समुद्री तूफान यास से प्रभावित ग्राहकों के लिए टास्क फोर्स बनाई
NDTV India
कंपनी बाढ़ प्रभावित वाहनों के लिए बीमा दावों की डेप्रिसिएशन राशि पर 50 प्रतिशत छूट देने के साथ-साथ अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए आपातकालीन रोड साइड सहायता सेवा की पेशकश कर रही है.
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने चक्रवात यास से प्रभावित ग्राहकों का समर्थन करने के लिए एक 'रिलीफ टास्क फोर्स' का गठन किया है. इसके ज़रिए कंपनी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए आपातकालीन रोड साइड सहायता सेवा की पेशकश कर रही है. इसके अलावा, कोरियाई कार निर्माता तूफान से प्रभावित वाहनों के बीमा दावों के डेप्रिसिएशन राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है, जो इन वाहनों के रिसेल मूल्य को बनाए रखने में मदद करेगा.More Related News