
ह्यून्दे ने भारत में पूरे किए 25 साल, अभी तक बनाईं 90 लाख से अधिक कारें
NDTV India
स्थापना के बाद से, कंपनी ने देश में 90 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है, और 2020 तक, उसने भारत से लगभग 88 देशों को 30 लाख से अधिक कारों का निर्यात किया है.
ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) इस साल भारतीय बाजार में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. कंपनी, जो दक्षिण कोरिया की ह्यून्दे मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, की स्थापना 6 मई 1996 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदुर के इरुंगट्टुकोट्टई में की गई थी. वर्तमान में, ह्यून्दे भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है और देश में यात्री कारों का सबसे बड़ा निर्यातक भी है. इसकी स्थापना के बाद से, कंपनी ने देश में 90 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं, और 2020 तक, भारत से लगभग 88 देशों में 30 लाख कारों का निर्यात किया है.More Related News