![ह्यून्दे चुनिंदा कारों पर दे रही आकर्षक लाभ, मिलेगा ₹ 1.5 लाख तक फायदा](https://c.ndtvimg.com/2021-02/5qhknkeo_hyundai-aura-650_650x400_21_February_21.jpg)
ह्यून्दे चुनिंदा कारों पर दे रही आकर्षक लाभ, मिलेगा ₹ 1.5 लाख तक फायदा
NDTV India
कंपनी ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ये सभी ऑफर्स 28 फरवरी 2021 या स्टॉक बचने तक ही मुहैया कराने वाली है.
ह्यून्दे इंडिया अपनी चुनिंदा बीएस6 कारों पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है. ग्राहक सेंट्रो, ऑरा, ग्रैंड आई10 निऑस, इलांट्रा और कोना पर रु 1.50 लाख तक लाभ उठा सकते हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दमदार ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ये सभी ऑफर्स 28 फरवरी 2021 या स्टॉक बचने तक ही मुहैया कराने वाली है. बता दें कि ये सभी ऑफर्स डीलरशिप पर निर्भर करते हैं, तो सबसे अच्छा डिस्काउंट पाने के लिए नज़दीकी ह्यून्दे डीलर्स से संपर्क करें.More Related News