
ह्यून्दे क्रेटा iMT, Knight एडिशन भारत में लॉन्च किए गए
NDTV India
कंपनी ने अपनी क्रेटा एसयूवी लाइन-अप में बदलाव किया है और 6-स्पीड आईएमटी और नाइट एडिशन वेरिएंट को रेंज में जोड़ा है.
ह्यून्दे अब तक अपनी क्रेटा एसूवी को चार ट्रांसमिशन विकल्पों - 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड AT और एक 6-स्पीड iVT के साथ पेश करती थी. अब, कंपनी ने 6-स्पीड आईएमटी और नाइट एडिशन को इस रेंज में जोड़ा है. इसके अलावा, 1.4-लीटर टर्बो DCT SX और 1.5-लीटर डीजल AT SX वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. कार के iMT मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिड-स्पेक S वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत ₹ 12.68 लाख, एक्स-शोरूम है.
More Related News