
ह्यून्दे की बिक्री त्योहारी सीजन पर 2021 की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ी
NDTV India
कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने जानकारी दी है कि 2021 की तुलना में त्योहारी सीजन में कंपनी ने 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने यह जानकारी दी है कि, एचएमआईएल ने पहली नवरात्रि से दिवाली तक सभी सेग्मेंट में लगभग 65000 ह्यून्दे कारों की डिलेवरी की है. यह 2021 की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी का कहना है कि "हमने न केवल उद्योग के लिए बल्कि एचएमआईएल के लिए भी सकारात्मक रुझान देखा है."
More Related News