
ह्यून्दे की नई 7-सीटों वाली एसयूवी का नाम होगा अलकाज़ार
NDTV India
नई ह्यून्दे अलकाज़ार 7-सीटर एसयूवी की क्रेटा पर आधारित होने की संभावना है, और यह इस साल भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी.
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपनी आगामी 7-सीटों वाली प्रिमियम एसयूवी के आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है. ह्यून्दे अलकाज़ार नाम की नई एसयूवी असल में दूसरी पीढ़ी की क्रेटा का 7-सीटों वाला मॉडल होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि हमें पहले से ही संदेह था कि अलकाज़ार नई एसयूवी का आधिकारिक नाम होगा, क्योंकि कंपनी ने जून 2020 में भारत में इसे ट्रेडमार्क करवाया था. नई ह्यून्दे अलकज़ार इस साल भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और इसे पाने वाला पहला बाजार भारत ही होगा.More Related News