ह्यून्दे की आगामी MPV स्टारिया की पहली झलक जारी, दो वेरिएंट में होगी पेश
NDTV India
कार निर्माता ने स्टारिया प्रिमियम से पर्दा हटाया है जो सामान्य मॉडल का हाई-एंड वेरिएंट है. कंपनी आगामी स्टारिया MPV को चुनिंदा बाज़ारों में पेश करेगी.
ह्यून्दे ने आधिकारिक रूप से आगामी MPV स्टारिया की पहली झलक जारी कर दी है. यह ह्यून्दे का नया मल्टी-पर्पज़ वाहन होगा जिसे दो वर्ज़न में पेश किया जाएगा. कार निर्माता ने स्टारिया प्रिमियम से भी पर्दा हटाया है जो इसके सामान्य मॉडल का हाई-एंड वेरिएंट है. कंपनी आगामी स्टारिया MPV को चुनिंदा बाज़ारों में पेश करेगी. स्टारियर के महंगे मॉडल के साथ ह्यून्दे का लक्ष्य यातायात को अगले स्तर पर लेकर जाना है जहां इसे प्रिमियम फीचर्स और खास फिनिश दिया जाएगा जिससे ग्राहकों को लग्ज़री और आराम का ऐहसास हो सके. अनुमान है कि ह्यून्दे आने वाले कुछ हफ्तों में आगामी MPV की ज़्यादा जानकारी साझा करेगी.More Related News