
ह्यून्दे एल्कज़ार को लॉन्च से अबतक मिली 11,000 बुकिंग, जानें SUV की कीमत
NDTV India
कंपनी की तरह से लॉन्च की गई यह एक प्रिमियम SUV है जो असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला अवतार है. जानें कम शुरू हुई थी एल्कज़ार की बुकिंग?
ह्यून्दे इंडिया ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई तीन-पंक्ति वाली SUV एल्कज़ार लॉन्च कर दी है जिसकी भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 16.30 लाख है. कंपनी की तरह से लॉन्च की गई यह एक प्रिमियम SUV है जो असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला अवतार है. ह्यून्दे क्रेटा और टूसॉन के बीच की जगह पर लॉन्च की गई ह्यून्दे एल्कज़ार ने इस दो SUV के बीच फासले को भर दिया है. बता दें कि ह्यून्दे इंडिया ने 9 जून को एल्कज़ार SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू किया था और लॉन्च से अबतक इस SUV को 11,000 बुकिंग्स मिल गई हैं.More Related News