![ह्यून्दे इंडिया ने शुरू की बिल्कुल नई अल्कज़ार की बुकिंग, बहुत जल्द होगी लॉन्च](https://c.ndtvimg.com/2021-06/0ck9ie68_hyundai-alcazar-650_650x400_09_June_21.jpg)
ह्यून्दे इंडिया ने शुरू की बिल्कुल नई अल्कज़ार की बुकिंग, बहुत जल्द होगी लॉन्च
NDTV India
ह्यून्दे डीलरशिप के अलावा ऑनलाइन कार की बुकिंग ले रही है और दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक रु 25,000 टोकन राषि के साथ अल्कज़ार बुक कर सकते हैं.
ह्यून्दे इंडिया बहुत जल्द बिल्कुल नई अल्कज़ार SUV भारत में लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू करने की घोषणा भी कर दी है. ह्यून्दे अपनी सभी डीलरशिप के अलावा ऑनलाइन भी कार की बुकिंग ले रही है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक रु 25,000 टोकन राषि के साथ अल्कज़ार बुक कर सकते हैं. अगामी ह्यून्दे अल्कज़ार SUV असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला मॉडल है जिसे 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस प्रिमियम SUV के अंदर पर्याप्त जगह देने के लिए आकार बढ़ाने के अलावा कई बड़े बदलाव किए हैं.More Related News