ह्यून्दे अल्कज़ार के लॉन्च से पहले लीक हुआ 3-पंक्ति वाली इस SUV का ब्रोशर
NDTV India
अल्कज़ार को 6 वेरिएंट्स - प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O) AT, प्लैटिनम, प्लैटिनम (O) AT, सिग्नेचर MT और सिग्नेचर (O) AT में पेश किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
ह्यून्दे 18 जून 2021 को भारत में अपनी बिल्कुल नई अल्कज़ार तीन पंक्ति वाली SUV लॉन्च करेगी. इस SUV के लॉन्च से पहले नई अल्कज़ार का ब्रोशर ऑनलाइन सामने आ गया है जिसमें इसकी बहुत सारी जानकारी का खुलासा भी हो गया है. ह्यून्दे अल्कज़ार को 6 वेरिएंट्स - प्रेस्टीज, प्रेस्टीज ओ एटी, प्लैटिनम, प्लैटिनम ओ एटी, सिग्नेचर एमटी और सिग्नेचर ओ एटी में पेश किया जाएगा. इसके अलावा नई SUV कुल 8 रंगों में लाई जाएगी जिनमें 6 सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंग हैं. इनमें टाएगा ब्राउन, टायफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, फैंटम ब्लैक और स्टारी नाइट सिंगल-टोन हैं, वहीं पालर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक और टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक दो-रंगों वाली स्कीम हैं.More Related News