ह्यून्दे अल्कज़ार नए 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ होगी पेश, बुकिंग खुली
NDTV India
ह्यून्दे मोटर इंडिय ने अल्कज़ार को नए 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. नए इंजन वाले वैरिएंट की कीमतों की घोषणा अभी बाकी है, हालांकि नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है.
ह्यून्दे मोटर इंडिया अपनी अल्कज़ार एसयूवी लाइन-अप को नए 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. नया इंजन E20 (एथेनॉल) और RDE (रियल ड्राइव एमिशन) के अनुरूप है और यह अल्कज़ार पर मौजूदा 2.0 MPI पेट्रोल इंजन की जगह लेगा. नया टर्बो पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 158 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 1,500 – 3,500 आरपीएम के बीच 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा. नया 1.5 टर्बो जीडीआई वैरिएंट 7-स्पीड डीसीटी वैरिएंट के साथ सेगमेंट का सबसे अधिक ईंधन कुशल इंजन होने का दावा करता है, जिसका माइलेज 18 किमी/प्रतिलीटर है और 6-स्पीड मैनुअल के 17.5 किमी/प्रतिलीटर माइलेज से ज्यादा है.