![ह्यून्दे अल्कज़ार, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 की तुलना, किसमें कितना है दम](https://www.carandbike.com/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimages.carandbike.com%2Fcms%2Flarge_hyundai_alcazar_petrol_automatic_review_2_8a54e4439b.webp&w=828&q=75)
ह्यून्दे अल्कज़ार, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 की तुलना, किसमें कितना है दम
NDTV India
ह्यून्दे अल्कज़ार अपने नए 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ इस सेगमेंट में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 को टक्कर देती है. हम देखते हैं कि कागज पर प्रतिस्पर्धा के खिलाफ यह कैसे टिकती है.
ह्यून्दे अल्कज़ार को बिल्कुल नए 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. नई तीन रो एसयूवी टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 के लिए मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में चुनौती पेश करती है. अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह अल्कज़ार भी अपने पांच-सीटर ह्यून्दे क्रेटा पर आधारित है, लेकिन अधिक शक्ति, प्राणी आराम और कुल मिलाकर एक अधिक शानदार कैबिन इसमें दिया गया है. बुकिंग शुरू होने के बावजूद कार की कीमतों की घोषणा अभी बाकी है तो नई लॉन्च हुई ह्यून्दे अल्कज़ार अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कैसे खड़ी होती है? चलो एक नज़र डालें.