
होली स्पेशल: घर में बनाएं चाशनी वाली गुजिया, इस ट्रिक से बनाएंगे तो रहेंगी एकदम सॉफ्ट
ABP News
अगर आपको चाशनी वाली गुजिया पसंद है तो आप घर में आसानी से एकदम मुलायम चाशनी वाली गुजिया बना सकते हैं. इसे बनाना काफी आसान है. आप इन्हें 1 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.
होली पर एक दूसरे को जमकर रंग लगाया जाता है. होती का त्योहार ऐसा होता है कि सभी एक दूसरे से गिले शिकवे भूलकर गले लग जाते हैं. होली पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन एक चीज जो खासतौर से होली पर बनाई जाती है वो है गुझिया. इसका स्वाद ऐसा होता है कि बार-बार खाने का मन करता है. गुझिया के अलग-अगल स्वाद होते हैं. आप चाशनी वाली लजीज गुझिया इस बार होली पर जरूर ट्राई करें.
चाशनी वाली गुजिया बनाने की रेसिपी
More Related News