होली से पहले दिल्ली में कोरोना का हाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- LNJP अस्पताल में संक्रमण के एक भी मरीज नहीं
ABP News
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पिछले एक साल में यह पहला ऐसा मौका है जब यहां कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नहीं है. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है.
Coronavirus: चीन से फैला कोरोना वायरस एक बार फिर यहां अपना कहर बरपा रहा है, तो वहीं भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पिछले एक साल में यह पहला ऐसा मौका है जब यहां कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नहीं है. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है.'पूरी चिकित्सा बिरादरी को उनकी समर्पित सेवा के लिए सलाम'स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, "तीसरी लहर के सभी कोविड संक्रमितों को एलएनजेपी अस्पताल से सफलतापूर्वक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. मार्च 2020 के बाद पहली बार अस्पताल में कोविड के एक भी मरीज भर्ती नहीं है. पूरी चिकित्सा बिरादरी को उनकी समर्पित सेवा के लिए सलाम करता हूं."
All the COVID patients of third wave have been successfully treated & discharged from LNJP Hospital.