होली पर भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू संग आम्रपाली दुबे ने किया कमरतोड़ डांस, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो
ABP News
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू संग डांस करती नजर आ रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं. आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. आम्रपाली दुबे ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है. दरअसल, आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू संग गन्ने के खेत में कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आम्रपाली और अरविंद अकेला भोजपुरी होली सॉन्ग फगुआ में भाबी फरिहा लीजिए... पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आम्रपाली और अकेला कल्लू की कैमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है. यह वजह है कि देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. फैन्स एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जमकर लाइ्क्स और कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आम्रपाली और अरविंद का ये वीडियो फिल्म के सेट पर मस्ती के दौरान का है.