होली पर चेहरे, बाल और हाथों से कैसे उतारें रंग? कलर हटाने के लिए अपनाएं ये 3 ट्रिक्स
ABP News
क्या आप होली पर बालों के खराब होने की वजह से रंगों से खेलने से डरते हैं तो आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके बालों, चेहरा और त्वचा को रंगो से खराब होने से बचा सकते हैं.
होली की खुमारी लोगों पर हफ्तों पहले से चढ़ जाती है. ऐसे में सभी काफी उत्साहित रहते हैं. होली में रंगों से खेलने के लिए बच्चे और बड़े सभी में उमंग रहती है, लेकिन यह भी सब जानते हैं कि जितना मज़ा होली में रंगो से खेलने में आता हैं उतनी ही परेशानी होली के बाद रंगो को निकालने में होती है. ऐसे में कुछ लोग इसी डर से होली खेलना ही छोड़ देते हैं लेकिन होली न खेलने के बजाय आपको बस सावधानी से होली खेलनी चाहिए. क्योकि यदि आप ज़रूरी सावधानी बरतेंगे तो आपके बाल, चेहरो और त्वचा पर कहीं भी रंग नहीं चढ़ेगा. अगर रंग लग भी जाए तो आप इन टिप्स को अपना कर आसानी से रंग को हटा सकते हैं. हम आपको होली का गहरे से गहरा रंग आसानी से छुड़ाने की ट्रिक्स बता रहे हैं. जानते हैं.
होली पर रंगों से बालों को कैसे बचाएं