होली पर घर में बनाएं स्पंजी ढोकला, बिना बेसन के सिर्फ इस दाल से भी बन जाएगा
ABP News
अगर आपको ढोकला खाना पसंद है तो आप होली पर घर में बिना बेसन के भी आसानी से ढोकला बना सकते हैं. आप चना दाल से भी फटाफट एकदम सॉफ्ट ढोकला बना सकते हैं.
होली पर कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. अगर आप हेल्थ को लेकर सावधान रहते हैं और ज्यादा ऑयली नहीं खाना चाहते तो होली पर घर का बना ढोकला खा सकते हैं. घर आने वाले मेहमानों को भी ढोकला खिला सकते हैं. घर में कोई रिश्तेदार आ जाए तो आप फटाफल ढोकला बना सकते हैं. अगर आपके घर में बेसन नहीं है तो भी आप ढोकला बनाकर खा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ चना दाल की जरूरत होगी. आप बिना बेसन के मार्केट जितना टेस्टी और हेल्दी ढोकला बना सकते हैं. आइये जानते हैं चना दाल से ढोकला बनाने की रेसिपी.
ढोकला बनाने के लिए सामग्री
More Related News