
होली के बाद सबसे बढ़िया खबर, 15 हजार रुपये से भी कम में खरीदें iPad !
ABP News
iPad खरीदने के लिये बेस्ट ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो एमेजॉन पर आ गया है मौका. सबसे ज्यादा बिकने वाला iPad डील में सिर्फ 12,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPad Offer On Amazon: फोन के बाद सबसे काम का गैजेट है टैबलेट. बच्चों की पढ़ाई के लिये, वीडियो, गेमिंग या मूवी देखने के लिये आईपैड से बेहतर कुछ नहीं. दरअसल इसके फीचर फोन जैसे होते हैं और स्क्रीन होता है लैपटॉप की तरह बड़ा जिससे इसे यूज करना सबसे आसान है.साथ ही इसका स्क्रीन सबसे बेस्ट होता है जिसे लगातार देखने पर आंखों पर बाकी के मुकाबले कम प्रेशर पड़ता है. अगर आप भी आईपैड लेने का प्लान कर रहे हैं तो एमेजॉन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले इस iPad की सबसे सस्ती डील को मिस ना करें.
See Amazon All Deals And Offers
More Related News