![होली के दिन दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ी, सालों का रिकॉर्ड टूटा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/131C3/production/_117757287_p09c7myf.jpg)
होली के दिन दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ी, सालों का रिकॉर्ड टूटा
BBC
होली के दिन दिल्ली का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस था, साल 1945 के बाद पहली बार मार्च के महीने में इतनी ज़्यादा गर्मी पड़ी.
होली के दिन लोगों ने खूब रंग और गुलाल खेला. इस दौरान शायद ही किसी का ध्यान बेहद ज़्यादा गर्मी पर गया हो. असल में होली के दिन दिल्ली का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस था. साल 1945 के बाद पहली बार मार्च के महीने में इतनी ज़्यादा गर्मी पड़ी. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News