
होली के आगमन का प्रतीक है 'फुलेरा दूज', इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने खेली थी राधा संग फूलों की होली
Zee News
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. फुलेरा दूज का त्योहार उत्तरी भारत में विशेष रूप से मनाया जाता है. फुलेरा दूज का पर्व मथुरा और वृंदावन में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
नई दिल्ली: फाल्गुन मास चल रहा है. इस मास को सबसे शुभ माना जाता है और इस माह का सबसे शुभ दिन फुलेरा दूज को माना गया है. इस बार फुलेरा दूज 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को मनायी जाएगी. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन का हर पल अत्यंत शुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण और माता राधा ने इसी दिन फूलों की होली खेली थी. ये फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी. इसे रंगों का त्योहार भी कहते हैं. यह पर्व राधा और कृष्ण जी के मिलन के दिन के रूप में भी मनाया जाता है.More Related News