![होली की खरीदारी के लिए बाजारों में नहीं दिख रही रौनक, भारतीय सामानों की है डिमांड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202103/2_15-sixteen_nine.jpg)
होली की खरीदारी के लिए बाजारों में नहीं दिख रही रौनक, भारतीय सामानों की है डिमांड
AajTak
दिल्ली के सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी देवराज बवेजा ने बताया कि मार्केट में काम सिर्फ 30 फीसदी बचा है. एक समय था जब होली से पहले बाजारों में तिल रखने की जगह नहीं होती थी, वहीं आज बाजार सुनसान पड़ा है.
एशिया के सबसे बड़ा बाजारों में से एक सदर बाजार, इस वक्त दोहरी मार झेल रहा है. होली का मौका है लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद नो स्क्वेटिंग जोन में रंग गुलाल या पिचकारी नहीं लग रही है तो बाजार की सेल भी गिरी है. इसके अलावा एक और बात है. इस बार होली के लिए चीन का गुलाल या पिचकारी भी बाजार से पूरी तरह गायब है. सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी देवराज बवेजा ने बताया कि मार्केट में काम सिर्फ 30 फीसदी बचा है. एक समय था जब होली से पहले बाजारों में तिल रखने की जगह नहीं होती थी, वहीं आज बाजार सुनसान पड़ा है. वहीं सदर बाजार में होली के सामानों के थोक विक्रेता रवींद्र सिंह ने दुकानदारों के लिए इस बार की होली को पिछले साल की तुलना में बेहतर बताया हैं. क्योंकि ग्राहकों की संख्या तुलनात्मक रूप से पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छी है. इसके अलावा उम्मीद है कि यह वक्त के साथ बढ़ेगी.![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.