होली का रंग न कर दे भंग! मिलावटखोर इस तरह नकली मिठाई बनाकर कर रहे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़
ABP News
वहीं यूपी के गोंडा में मिठाई के नाम पर लोगों को केमिकल परोसने की तैयारी थी लेकिन खाद्य विभाग ने डेढ क्वविंटल नकली मावा जब्त कर लिया इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
देश में कुछ दिन बाद ही होली है. रंगो का यह त्यौहार पूरे देश में जोर-शोर से मनाया जायेगा. अब होली है तो रंग होगा और खूब जश्न होगा. इस जश्न में खूब सारे पकवान और मिठाईयां होंगी लेकिन कहीं ये मिठाईयां रंग में भंग ना डाल दें. यही वजह है कि देशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही हैं.
पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकान में जाकर मिठाईयों और मावे की जांच कर रही है. आम आदमी की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो इसकी जिम्मेदारी खुद मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने संभाल रखी है. पीलीभीत में अबतक दो दर्जन दुकानों में छापेमारी की गई है.
More Related News