होली का त्योहार इन फिल्मों में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट, एक सीन के बाद बदल गई पूरी कहानी
ABP News
रंगों का त्योहार होली बॉलीवुड के सॉन्ग बिना अधूरा माना जाता है. हिंदी फिल्मों के होली सॉन्ग को सुनने के बाद त्योहार का मजा और भी दोगुना हो जाता है.
रंगों का त्योहार कहे जाने वाले होली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. रंगों के इस त्योहार में माहौल भी काफी रंगीन हो जाता है. देखा जाए तो इस त्योहार के जश्न का अपना एक अलग ही मजा है. ऐसे में अगर अगर बॉलीवुड गानों का जिक्र न हो तो होली और भी ज्यादा अधूरी लगती है.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखने को मिला कि होली बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाई गई. लेकिन कई फिल्मों में ये भी देखने को मिला कि होली के त्योहार और इसकी धूमधाम के बाद अचानक नया ट्विस्ट आ गया. ऐसे में आइए जानते हैं होली की ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिसने होली को एक नया मोड़ दिया.
More Related News