होली और शब-ए-बारात पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद, हुड़दंगियों और बाइकर्स के स्टंट पर लगाम लगाने के लिए कसी कमर
ABP News
राजधानी दिल्ली की बात करें तो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है, जो आईटीओ के नज़दीक स्थित है. यही वजह है कि यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग अपने बुजुर्गों की कब्र पर इबादत के लिए आते है.
आज जहां होली का त्यौहार है तो वहीं शबे बरात भी है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हुए हैं. जहां एक ओर दिल्ली पुलिस सुबह के समय होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर रोकथाम लगाने के लिए कमर कसे हुए है तो वहीं दूसरी ओर शबे बरात के चलते रात के समय बाइकर्स का उत्पात न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जगह जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है बल्कि बैरिकेडिंग कर बाइकर्स पर लगाम कसने की भी तैयारी है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कहना है कि दिल्ली पुलिस पूरे दिन मुस्तैदी से तैनात रहेगी और राजधानी दिल्ली में शांति और सौहार्द कायम रहे इसके लिए तत्परता से काम करेगी.