होटल में महिला को मिला ऐसा दरवाजा, जिसे जब खोला तो सामने दूसरी दुनिया थी
AajTak
secret door in hotel: महिला को अलमारी के भीतर एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जो किसी और जगह की तरफ ले जाता है. उसने टिकटॉक पर वीडियो भी शेयर किया. इसमें वो कमरे का पलंग और अलमारी दिखा रही थी.
एक महिला होटल में रहने के लिए गई. उसने किराया कम कराने के लिए काफी बहस भी की. लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है. अक्सर लोग होटल में आने के बाद वहां की तस्वीरें लेते हैं, वीडियो बनाते हैं, ताकि अपने परिवार को बता सकें कि वो कहां रह रहे हैं. जगह आखिर कैसी है. वहीं ये महिला जब यहां रहने आई तो उसे एक सीक्रेट दरवाजा मिला.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, महिला अलमारी की तरफ गई और उसे खोलकर देखने लगी कि सामान रखने की कितनी जगह मौजूद है. इसी दौरान अलमारी के भीतर उसे एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जो किसी और जगह की तरफ ले जाता है. इस महिला का नाम डायना अल्वारेज है. उसने टिकटॉक पर इसका वीडियो भी शेयर किया. इसमें वो कमरे का पलंग और अलमारी दिखा रही थी. जब अलमारी खोली तो सब कुछ सामान्य दिखा. लेकिन फिर करीब से सामने की तरफ देखा तो उसमें एक दरवाजा नजर आया.
डायना ने होटल के कीकार्ड का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला. उसके भीतर उसे एक रहस्यमयी दरवाजा नजर आया. जब वो उसे खोलकर अंदर गई तो एक बड़ी सी गैलरी थी. गैलरी में एक और दरवाजा मिला. उसे खोलने के बाद एक सुरंग जैसी जगह दिखी. डायना ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कल्पना करें कि यह आपके होटल के कमरे में मिल रहा है. डरावना, कितनी अजीब बात है. यह किस लिए हो सकता है? मैंने होटलों में इस तरह की चीजें मिलने के बारे में कुछ परेशान करने वाली बातें सुनी हैं.'
उसके पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, 'ये एक हॉरर मूवी के सीन के जैसा है.' डायना मेक्सिको की रहने वाली हैं. लेकिन एक यूजर ने कहा, 'ये चिली में है. ये भूकंप से बचाव के लिए हैं. अगर आप ज्यादा ऊंची फ्लोर पर हैं, तो यहां से निकल सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कई होटलों की दीवारों के पीछे गलियारे छिपे होते हैं, जिनके बारे में केवल होटल वाले ही जानते हैं. वो जासूसी करने के लिए उनका उपयोग करते हैं, मुझे इसके बारे में पता है!'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.