
होंडा PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट भारत में दर्ज, लॉन्च पर कोई जानकारी नहीं
NDTV India
होंडा टू-व्हीलर्स ने स्कूटर के साथ 4.2 किलोवाट मोटर और अलग होने वाला 50.4 वोल्ट लीथियम-आयन बैटरी पैक लगाया है. जानें किन फीचर्स से लैस है स्कूटर?
होंडा ने भारत में PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पेटेंट दर्ज किया है और बाज़ार में यह अफवाह फैली हुई है कि भारतीय बाज़ार में संभावित रूप से PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की जाएगी. होंडा ने ऑटो एक्सपो 2018 में PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाया था, लेकिन यहां पेटेंट फाइल करने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं की कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने को तैयार है. हालांकि कंपनी द्वारा दर्ज किए गए पेटेंट में दिलचस्प बात यह है कि, यहां स्कूटर से अलग हो सकने वाली बैटरी दिखाई गई है जिसे स्कूटर से बाहर निकालकर घर या दफ्तर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है.More Related News