![होंडा H'Ness CB350 की कीमत में ₹ 3,400 की बढ़ोतरी हुई](https://c.ndtvimg.com/2020-09/rp3qasus_honda-highness-cb-350_625x300_30_September_20.jpg)
होंडा H'Ness CB350 की कीमत में ₹ 3,400 की बढ़ोतरी हुई
NDTV India
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा H'Ness CB350 के दोनो वेरिएंट्स की कीमतों में यह इज़ाफा किया है.
होंडा H'Ness CB350 ने पिछले कुछ महीनों में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के लिए बाज़ार में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब लॉन्च होने के बाद दूसरी बार कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. होंडा H'Ness CB350 के दोनों वेरिएंट की कीमतों में रु 3,405 का इज़ाफा किया गया है. H'Ness CB350 के डिलक्स वेरिएंट की कीमत अब रु 1,89,905 है जबकि डीलक्स प्रो वेरिएंट की कीमत रु 1,95,905 हो गई है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. H'Ness CB350 को कंपनी की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है.More Related News