होंडा CB500X ऐडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 6.87 लाख
NDTV India
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई CB500X को भारतीय बाज़ार में पूरी तरह आयात किया है और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं.
होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में सड़क-आधारित ऐडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल होंडा CB500X लॉन्च कर दी है जिसके साथ पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह कंपनी की प्रिमियम मोटरसाइकिलों के लिए पेश होंडा बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप नेटवर्क के ज़रिए बेची जाएगी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई CB500X को भारतीय बाज़ार में पूरी तरह आयात किया है और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं. होंडा CB500X को दो रंगों - ग्रां प्री रैड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में पेश किया गया है. गुरुग्राम में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 6,87,386 रखी गई है.More Related News