
होंडा CB200X मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.44 लाख
NDTV India
CB200X को ऐडवेंचर बाइक वाला अंदाज़ और ब्लॉक पेटर्न वाले डुअल स्पोर्ट टायर्स दिए गए हैं. इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,44,500 तय की गई है. पढ़ें पूरी खबर...
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एंट्री लेवल क्रॉसअओवर मोटरसाइकिल होंडा CB200X से पर्दा हटा लिया है. नई बाइक हीरो एक्सपल्स की तरह हार्ड-कोर ऑफ-रोड या डुअल-स्पोर्ट बाइक नहीं है, इसे रोज़ाना के इस्तेमाल के हिसाब से बेहतर कद-काठी में तैयार किया गया है. नई बाइक को ऐडवेंचर मोटरसाइकिल वाला अंदाज़ और ब्लॉक पेटर्न वाले डुअल स्पोर्ट टायर्स दिए गए हैं. इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,44,500 तय की गई है. भारत में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स से होगा, क्योंकि इस सेगमेंट में यह अकेली मोटरसाइकिल है जो इसी क्षमता और करीब-करीब समान कीमत में आती है. कंपनी सितंबर 2021 से ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल सौंपेगी और नई होंडा CB200X के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है.More Related News