होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल, स्वैपेबल बैटरी के लिए भविष्य की योजना का ऐलान किया
NDTV India
होंडा के भविष्य के रोडमैप में मानेसर प्लांट को मोटरसाइकिल के लिए वैश्विक उत्पादन केंद्र में बदलने के लिए अपग्रेड करना, भारत के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन विकसित करना और अपने नए वर्टिकल, होंडा पावर पैक एनर्जी के माध्यम से स्वैपेबल बैटरी पेश करना शामिल है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार के लिए अपने भविष्य के रोडमैप को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें मानेसर प्लांट को मोटरसाइकिल के लिए वैश्विक उत्पादन केंद्र में अपग्रेड करना शामिल है. कंपनी भारत के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन भी विकसित कर रही है और निकट भविष्य में भारत के लिए एक नई एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल पेश करेगी और अंत में, होंडा अपने नए वर्टिकल - होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट की ओर बढ़ रहा है, जो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स को स्वैपेबल बैटरी से पावर देगा.