
होंडा सिटी हायब्रिड दो वेरिएंट के साथ भारत में कल की जाएगी पेश
NDTV India
दिल्ली परिवहन विभाग के पास दाखिल टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से पता चलता है कि पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कॉम्पैक्ट सेडान सिटी ई:एचईवी V और ZX ट्रिम स्तरों में उपलब्ध होगी.
नई होंडा सिटी ई: एचईवी कल भारत में पेश होने के लिए तैयार है और इसके पेश होने से पहले हमारे पास साझा करने के लिए कुछ नई डिटेल्स हैं. सिटी ई: एचईवी एक दशक पहले होंडा सिविक हाइब्रिड और हाल ही में होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड के बाद भारत में आने वाली होंडा की तीसरी हाइब्रिड सेडान है. दिल्ली परिवहन विभाग के साथ एक फाइलिंग के अनुसार, नई सिटी ई: एचईवी भारत में बिक्री पर जाने पर दो प्रकारों के विकल्प में उपलब्ध होगी.
More Related News