होंडा सिटी और जैज़ का क्रैश टैस्ट किया गया, दोनों को मिले 4 स्टार
NDTV India
पिछली पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान अभी भी भारत में तीसरी पीढ़ी की जैज़ प्रीमियम हैचबैक के साथ बिकती है. दोनों के बेस वेरिएंट का ग्लोबल एनकैप द्वारा सामने से क्रैश टेस्ट टेस्ट किया गया है.
2022 के पहले दौर के कुछ टैस्ट्स के बाद, अपने Safer Cars For India कार्यक्रम के तहत ग्लोबल एनकैप भारत में बिकने वाली 2 होंडा कारों के नतीजों के साथ तैयार है. होंडा सिटी कॉम्पैक्ट सेडान और होंडा जैज़ प्रिमियम हैच को सामने के क्रैश किया गया है. यह पुरानी सिटी थी ना कि इसकी नई, 5वीं पीढ़ी. वहीं जैज़ की तीसरी पीढ़ी का क्रैश टैस्ट किया गया. जर्मनी के ADAC क्रैश लैब में हुए टैस्ट के एक्सक्लुसिव नतीजे carandbike के पास आ गए हैं.
More Related News