
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नया विदेशी व्यापार वर्टिकल शुरु किया
NDTV India
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के इस कदम का मकसद भारत को विनिर्माण केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के विचार के साथ एक नया विदेशी व्यापार कार्यक्षेत्र स्थापित करना है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नया विदेशी व्यापार वर्टिकल शुरू करने का ऐलान किया है जिसके साथ होंडा का लक्ष्य भारत को वैश्विक निर्यात का हब बनाने का है. होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया का कहना है कि नया वर्टिकल कंपनी द्वारा वैश्विक बाज़ार में दो-पहिया निर्यात की महत्वाकांक्षा को पूरा करेगा. नए विदेशी व्यापार वट्रिकल में नए तालमेल के साथ होंडा टू-व्हीलर इंडिया के आयात-निर्यात बिक्री में क्वालिटी, डेवेलपमेंट, होमोलोगेशन, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टक्स का काम किया जाएगा. यह काम कंपनी की मानेसर प्लांट से शुरु किया जाएगा.More Related News