
होंडा ने SP 125 के साथ पेश किया ₹ 3,500 कैशबैक, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
NDTV India
दिल्ली में होंडा SP 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 77,145 है जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए रु 81,441 तक जाती है. जानें कितनी दमदार है होंडा SP 125?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने SP 125 सवारी मोटरसाइकिल पर कुछ कैशबैक पेश किया है. कंपनी ने रु 3,500 का लाभ 30 जून 2021 तक उपलब्ध कराया है और यह लाभ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने ईएमआई स्कीम पर बाइक की खरीद करते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहका को कम से कम रु 40,000 का लेन-देन ज़रूरी है. इसका मतलब ग्राहक को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रु 40,000 खर्च करने होंगे. बता दें कि दिल्ली में होंडा SP 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 77,145 है जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए रु 81,441 तक जाती है.More Related News