![होंडा ने भारत में 20 लाख कारें बनाने का आंकड़ा पार किया](https://images.carandbike.com/cms/articles/3203692/small_Honda_Cars_India_Milestone_2022_11_07_T07_52_34_356_Z_cba0e77537.jpg)
होंडा ने भारत में 20 लाख कारें बनाने का आंकड़ा पार किया
NDTV India
मील का पत्थर मॉडल, पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी ने राजस्थान के टपुकारा में कंपनी के प्लांट में प्रोडक्शन लाइन शुरू की.
1997 में भारत में निर्माण कार्य शुरू करने के बाद से होंडा कार इंडिया ने 20 लाख वाहनों के उत्पादन के मील के पत्थर तक पहुंच गई है. मील का पत्थर वाहन पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान थी जिसने कंपनी के टपुकारा प्लांट में लाइन शुरू की थी.
More Related News