होंडा ने नई 100 सीसी मोटरसाइकिल की झलक पेश की, 15 मार्च को होगी लॉन्च
NDTV India
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक नई 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह 'शाइन' ब्रांड के तहत एक नया वैरिएंट होने की संभावना है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) 15 मार्च 2023 को एक नई 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. होंडा ने हमें जो 'ब्लॉक योर डेट' मेल भेजा था, उसमें कहा गया था कि नया मॉडल #होंडा की100 के साथ 'चमकता हुआ भविष्य' बनने जा रहा है. अभी, होंडा के पास अपने पोर्टफोलियो में लिवो और सीडी 110 ड्रीम है, दोनों 110 सीसी मॉडल हैं, लेकिन कंपनी के पास वर्तमान में अपने लाइन-अप में 100 सीसी मोटरसाइकिल नहीं है, जो कि होंडा की नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की संभावना है.
More Related News