![होंडा ने जारी की आगामी कम दमदार ऐडवेंचर मोटरसाइकिल की नई झलक](https://c.ndtvimg.com/2021-08/fcc1cnn4_honda-nx-200-teaser-video_625x300_10_August_21.jpg)
होंडा ने जारी की आगामी कम दमदार ऐडवेंचर मोटरसाइकिल की नई झलक
NDTV India
भारत में नई होंडा ऐडवेंचर बाइक को 19 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा और इस बाइक के होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित होने की संभावना जताई जा रही है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी आगामी कम क्षमता वाली ऐडवेंचर बाइक की नई झलक जारी कर दी है जिसका नाम संभावित रूप से एनएक्स200 होगा. भारत में नई होंडा ऐडवेंचर बाइक को 19 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा और इस बाइक के होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित होने की संभावना जताई जा रही है. ताज़ा झलक में बाइक के मज़बूत पकड़ वाले टायर्स और थोडा उंचा हैंडलबार दिखा है जो आरामदायक सवारी के हिसाब से लगाया गया है. पिछली बार कंपनी द्वारा जारी वीडियो में बाइक के एलईडी हैडलाइट, सेमी फ्रेमिंग, नकल गार्ड और स्प्लिट सीट्स की जानकारी मिली थी. होंडा टू-व्हीलर्स ने अप्रैल 2021 में होंडा एनएक्स200 नाम ट्रेडमार्क कराया है जो नई हॉर्नेट 2.0 का ज़्यादा क्रॉसओवर मॉडल का नाम हो सकता है.More Related News