![होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत ₹ 68,317 से शुरु](https://images.carandbike.com/cms/articles/3201163/small_Honda_Dio_Sports_624b2f6a1f.jpg)
होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत ₹ 68,317 से शुरु
NDTV India
नए स्कूटर के डीलक्स वेरिएंट पर नई रंग स्कीम, लाल पिछला सस्पेंशन स्प्रिंग और अलॉय व्हील मिलते हैं.
होंडा ने भारत में डियो 110cc स्कूटर का लिमिटेड स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है. लिमिटेड वेरिएंट को नियमित डियो की तुलना में कुछ बदलाव मिलते हैं, हांलाकि इसकी तकनीक में कुछ नया नही है. स्पोर्ट्स एडिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, स्टैंडर्ड और डीलक्स की जिनकी कीमत रु 68,317 और रु 73,317 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. डियो स्पोर्ट्स स्टैंडर्ड की कीमत नियमित डियो स्टैंडर्ड से लगभग रु 500 ज़्यादा है, जबकि स्पोर्ट्स डीलक्स की कीमत मानक डीलक्स की तुलना में लगभग रु 2,000 अधिक है.
More Related News