![होंडा ट्रांसेल्प नाम US में किया गया रजिस्टर, जानें कौन सी है नई मोटरसाइकिल](https://c.ndtvimg.com/2020-11/4ec6c7k8_honda-transalp-rumours_625x300_24_November_20.jpg)
होंडा ट्रांसेल्प नाम US में किया गया रजिस्टर, जानें कौन सी है नई मोटरसाइकिल
NDTV India
जापान के एक पब्लिकेशन यंग मशीन ने झलक जारी करते हुए इसका अंदाज़ा दे दिया है कि नई मोटरसाइकिल दिखने में कैसी होगी. जानें कितनी दमदार होगी बाइक?
होंडा ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार के लिए ट्रांसेल्प नाम दर्ज किया है जैसा कि यूएस ट्रेडमार्क फाइलिंग में सामने आया है. जापान और यूरोप में फैली अफवाह की मानें तो होंडा पिछले साल से अफ्रीका ट्विन के छोटे मॉडल पर काम कर रही है जिसके साथ 750 सीसी इंजन दिया जाएगा और इसका नाम संभवतः ट्रांसेल्प होगा. अब जब होंडा ने यूएस के बाज़ार में इस नाम के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन किया है, तो ऐसा लगता है कि यह अफवाह फर्ज़ी नहीं थी. होंडा असल में ट्रांसेल्प नाम की वापसी बाज़ार में संभवतः मिडलवेट ऐडवेंचर मॉडल के साथ कर सकती है जिसकी जगह होंडा CB500X और होंडा CRF100L अफ्रीका ट्विन के बीच की होगी.More Related News