होंडा टू-व्हीलर्स ने हासिल किया बड़ा मुकाम, भारत से निर्यात किए 30 लाख वाहन
NDTV India
होंडा ने 2001 में एक्टिवा के साथ निर्यात परिचालन शुरू किया और 2016 में 15 लाख मील का पत्थर पार कर लिया, अगले 15 लाख निर्यात केवल पिछले पांच वर्षों में आए हैं, जो तीन गुना तेज गति से बढ़ रहा है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है क्योंकि कंपनी के निर्यात में अपने 21 वर्षों के संचालन में 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. जापानी निर्माता ने 2001 में प्रतिष्ठित होंडा एक्टिवा के साथ निर्यात संचालन शुरू किया और 2016 में 15 लाख मील का पत्थर पार कर लिया. खास बात यह है कि कंपनी का कहना है कि उसके अगले 15 लाख निर्यात केवल पिछले पांच वर्षों में हुए हैं,जो बीते 16 सालों की तुलना में तीन गुना से अधिक है. निर्यात में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब कंपनी की भारतीय निर्मित मॉडल रेंज विदेशों में लोकप्रियता हासिल कर रही है.