होंडा ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स एडिशन ₹ 3,500 कैशबैक के साथ किया गया पेश
NDTV India
इस स्कूटर के अलावा होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्स-ब्लेड, शाइन, हॉर्नेट 2.0, यूनिकॉर्न, ऐक्टिवा 6जी और डिओ के साथ यह ऑफर उपलब्ध कराया है. पढ़ें पूरी खबर...
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बाकी मॉडल्स की तरह ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स स्कूटर के साथ भी समान कैशबैक स्कीम पेश की है. यह स्कीम 30 जून 2021 तक लागू है और सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई स्कीम का चुनाव करेंगे. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए न्यूनतम राषि रु 40,000 है तब जाकर उन्हें रु 3,500 का कैशबैक मिलेगा. इस स्कूटर के अलावा होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्स-ब्लेड, शाइन, हॉर्नेट 2.0, यूनिकॉर्न, ऐक्टिवा 6जी और डिओ के साथ यह ऑफर उपलब्ध कराया है. बता दें कि दिल्ली में फिलहाल होंडा ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 84,185 है. Avail 5% Cashback on SBI Credit Card EMI* on the purchase of Honda Grazia 125 Sports Edition! Now enjoy exciting offers as you welcome home your favourite Honda 2Wheeler. To book online, visit https://t.co/81Y6XaPJNm. (*T&C apply)#SportyStunningGenius #Grazia125SportsEdition pic.twitter.com/mVKp9NvjZwMore Related News