
होंडा कार्स इंडिया ने ट्रेडमार्क किया एलिवेट नाम, क्या BR-V की जगह लेगी नई कार?
NDTV India
होंडा ने हाल में N7X कॉन्सेप्ट इंडोनेशिया में पेश किया है जो इस कार का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल माना जा रहा है. जानें किस कार पर है आधारित?
होंडा कार्स इंडिया ने पिछले साल भारतीय बाज़ार से अपनी कॉम्पैक्ट SUV को हटा लिया था जिसका नाम बीआर-वी था. अब हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी बिल्कुल नई कार के साथ इस सेगमेंट में वापसी करने वाली है. जापान की इस कार निर्माता ने भारत के लिए एलिवेट नाम ट्रेडमार्क किया है जो संभवतः बिल्कुल नई तीन पंक्ति वाली SUV का नाम होगा. होंडा ने हाल में N7X कॉन्सेप्ट इंडोनेशिया में पेश किया है जो इस कार का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल माना जा रहा है और भारत में लॉन्च के लिए इसे होंडा एलिवेट नाम दिया जाएगा.More Related News