होंडा ऐक्टिवा 125 पर मिल रहा ₹ 3,500 तक लाभ, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
NDTV India
दो-पहिया वाहन निर्माता ने होंडा लिवो, ग्राज़िया, एक्स-ब्लेड, SP 125 और शाइन पर भी यही स्कीम उपलब्ध कराई है. जानें कितनी रकम खर्च करने पर मिलेगा लाभ?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ऐक्टिवा 125 स्कूटर पर रु 3,500 तक कैशबैक पेश किया है. यह फायदा 30 जून 2021 तक ही दिया जा रहा है और सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई स्कीम पर इस स्कूटर की खरीद करते हैं. इसका लाभ लेने के लिए ग्राहक को कम से कम रु 40,000 क्रेडिट कार्ड से खर्च करने होंगे. दो-पहिया वाहन निर्माता ने होंडा लिवो, ग्राज़िया, एक्स-ब्लेड, एसपी 125 और शाइन पर भी यही स्कीम उपलब्ध कराई है. नई बीएस6 ऐक्टिवा तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स में उपलब्ध कराई गई है जिसमें बेस स्टैंडर्ड मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 71,674 रखी है जो अलॉय मॉडल के लिए रु 75,242 तक जाती है, वहीं इसके टॉप मॉडल डीलक्स की कीमत 78,797 तय की गई है.More Related News