
हॉरर फिल्म 'Chhorii' का ट्रेलर रिलीज, Nushrratt Bharuccha ने एक्टिंग से किया इंप्रेस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ABP News
Nushrratt Bharuccha Film Chhori Trailer: हॉरर फिल्म छोरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में नुसरत प्रेगनेंट महिला के रूप में कई शैतानी और डरावनी ताकतों से खुद को बचाती हुई दिखाई दे रही हैं.
Chhori Trailer Release: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विशाल फुरिया की निर्देशित फिल्म छोरी मराठी फिल्म 'लालछापी' की रीमेक है. फिल्म छोरी 26 नवंबर को सिनेमाघरों समेत अमेजन प्राइम वीडियो पर भी शेयर किया जाएगा. प्राइम वीडियो ने 16 नवंबर को फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा इस फिल्म को संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं.
नुसरत भरूचा को फिल्म में राक्षसों और शैतानी ताकतों से लड़ता हुआ दिखाया गया है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखने के बाद रौंगटे खड़े हो जाते हैं. छोरी एक हॉरर फिल्म है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन दर्शकों को देखने मिल रहे हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देंगे. नुसरत भरूचा फिल्म में साक्षी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. साक्षी पर कई बुरी आत्माओं का साया दिखाया जाएगा जो उसकी जान लेने के पीछे लगी होंगी. फिल्म में हॉरर का खूब सारा तड़का डाला गया है. यह ट्रेलर देखकर साफ हो रहा है.