हॉकी में ओडिशा की मुहिम रंग लाई, एकमात्र राज्य जो हॉकी टीमों का आधिकारिक प्रायोजक
NDTV India
ओडिशा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो नेशनल टीम की आधिकारिक प्रायोजक है. ओडिशा ने हॉकी इंडिया फेडरेशन की साझेदारी के साथ भुवनेश्वर में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आय़ोजन किया है. इसमें पुरुष वर्ल्ड कप, वर्ल्ड लीग, प्रो लीग, ओलंपिक क्वालीफायर भी शामिल हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team ) ओलंपिक के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team ) ने 49 साल बाद ये कारनामा कर दिखाया है. ओडिशा सरकार (Odisha ) आधिकारिक प्रायोजक National Team sponsor) के तौर पर 2018 से ही भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम (पुरुष-महिला दोनों, जूनियर-सीनियर दोनों) जुड़ी है. उसने भारतीय हॉकी के गौरव को वापस लाने के लिए यह बीड़ा उठाया था औऱ टोक्यो ओलंपिक में मिली इस कामयाबी से यह पहल काफी हद तक सफल भी होते दिख रही है.More Related News