
हॉकी प्रो लीग में अर्जेंटीना से हारा भारत, शूट आउट में हुआ रोमांचक मुकाबले का फैसला
ABP News
हॉकी प्रो लीग में भारतीय टीम सात मैचों में 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग में एक और हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुए मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारतीय टीम को शूटआउट में 3-1 से हरा दिया. निर्धारित समय तक यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था. भारत के लिये गुरजंत सिंह ने 38वें और मनदीप सिंह ने 60वें मिनट में गोल दागे. वहीं अर्जेंटीना के लिये निकोलस अकोस्टा ने 45वें और निकोलस कीनन ने 52वें मिनट में गोल किये.
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम के लिए मैच की शुरुआत तो बहुत अच्छी रही, लेकिन अंत खराब रहा. शूटआउट में टीम के स्ट्राइकर फ्लॉप रहे. अभिषेक, गुरजंत और सुखजीत सिंह शूटआउट में चूक गए. केवल हरमनप्रीत सिंह ही गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहे. उधर, अर्जेंटीना के लिये कीनन, टॉमस डोमेने और लुकास टोस्कानी ने शूट आउट में कामयाबी हासिल की.