
हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर PR Sreejesh ने रचा इतिहास, यह अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय
ABP News
PR Sreejesh World Games Athlete of the Year 2021: भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता.
PR Sreejesh Won World Games Athlete of the Year 2021 Award: भारत के अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' अवॉर्ड जीता. वह यह पुरस्कार हासिल करने वाले सिर्फ सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल 2019 में शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं.
श्रीजेश ने स्पेन के स्पोर्ट क्लाइंबर अल्बर्टो गिनेस लोपेज और इटली के वुशु खिलाड़ी माइकल गियोर्डानो को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता. श्रीजेश ने बयान में कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार जीतकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सबसे पहले इस पुरस्कार के लिए मुझे नामित करने पर एफआईएच को धन्यवाद. दूसरा, दुनिया भर में भारतीय हॉकी प्रशंसकों को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझे वोट दिया.’’