हॉकी के होनहारों के स्वागत में रेलवे ने बिछाए पलक-पांवड़े, ओलंपियन गुरजीत और निशा वारसी अपने अभिनंदन से हुईं अभिभूत
ABP News
नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के जीएम प्रमोद कुमार समेत रेलवे के दूसरे अफसरों ने गुरजीत और निशा को शाबाशी देते हुए सम्मानित किया. जल्द ही दोनों खिलाड़ियों को ऑफिसर पद पर प्रमोशन का तोहफा भी मिल जाएगा.
Prayagraj, Hocky Players Welcome & Promotion: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की दो खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वारसी संगम नगरी प्रयागराज में रेलवे में नौकरी करती हैं. ओलंपिक से लौटने के बाद गुरजीत और निशा दोनों आज पहली बार प्रयागराज पहुंची. यहां रेलवे की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. रेलवे कॉलोनी से इन्हें खुली जिप्सी में खड़ा कर जोनल हेड क्वार्टर तक ले जाया गया. इन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया. रास्ते भर इन पर फूलों की बारिश की गई. इन दोनों खिलाड़ियों के अभिनंदन में रेलवे पुलिस बल के बैंड की धुनें भी पेश की गईं. बैंड पर देशभक्ति की धुनों के बीच इन दोनों महिला खिलाड़ियों का खास अंदाज में स्वागत किया गया. नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के जीएम प्रमोद कुमार समेत रेलवे के दूसरे अफसरों ने गुरजीत और निशा को शाबाशी देते हुए इन्हें सम्मानित किया. समारोह में यह जानकारी दी गई कि ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली गुरजीत और निशा को रेल विभाग खास तोहफा देने जा रहा है. दोनों अभी सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात थी, लेकिन रेलवे अब इन्हें अधिकारी बनाने की तैयारी में है. इन दोनों को ओएसडी पद पर तैनाती दी जाएगी. इसकी औपचारिक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही दोनों खिलाड़ियों को ऑफिसर पद पर प्रमोशन का तोहफा भी मिल जाएगा.More Related News