
हैरानी हो रही है मिलिंद सोमन क्या खाते हैं? एक्टर ने नए पोस्ट में राज से खुद उठाया पर्दा
ABP News
मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम की मदद से सबसे आम सवाल का जवाब अपने फैंस को दिया. उन्होंने अपनी रोजाना की खानपान रूटीन के बारे में खुलासा किया और बताया कि किससे परहेज करते हैं.
मिलिंद सोमन निश्चित रूप से अपनी उम्र के फिटनेस पुरुष हैं. 55 वर्षीय एक्टर और मॉडल भारत में फिटनेस के प्रतीक हैं. फिटनेस के प्रतीक कई वर्षों से मैराथन दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं. पिछले साल उन्होंने महामारी के दौरान 21 किलोमीटर का मैराथन अपनी पत्नी अंकिता और मां उषा के साथ पूरा किया. अगर आप सोच रहे हैं कि एक्टर मिलिंद सोमन खुद को फिट और सक्रिय रखने के लिए खाते क्या हैं? उन्होंने अपनी खानपान की रूटीन का जवाब खुद ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिया है. मिलिंद सोमन की डाइट चार्टMore Related News