![हैदाराबाद: ईद की शॉपिंग के लिए लॉकडाउन में दी गई छूट, बाजारों में जुटी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/631a7d80de5aa5c9883dc6fdf782d375_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
हैदाराबाद: ईद की शॉपिंग के लिए लॉकडाउन में दी गई छूट, बाजारों में जुटी भीड़
ABP News
हैदराबाद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच ईद की शॉपिंग के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई थी. छूट मिलते ही बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ गई.
हैदराबादः हैदराबाद के चारमीनार इलाके में ईद की शॉपिंग के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ गई. भीड़ ऐसी उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. भीड़ में महिला, पुरुष, बच्चे सभी लोग दिखे. शुक्रवार को ईद का त्योहार है. ईद के कारण हैदाराबाद में आज सुबह 6 बजे से दुकानें खुली थी. ईद के पहले दिन चारमीनार इलाके में खरीददारी करने भारी संख्या में पुराने शहर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी.More Related News